2021
आने वाला वर्ष 2021 मकर राशि वालों के लिए खुशियाँ लेकर आएगा। नौकरी हो या लव लाइफ या शिक्षा का क्षेत्र, यह साल आपके लिए उपलब्धियों से भरा होगा। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आप मिलकर जल्दी काम ख़त्म करने में सक्षम होंगे। आपकी मल्टी-टास्किंग से इम्प्रेस होकर बॉस आपको प्रमोशन दे सकते हैं। आप नए वर्ष के फेब्रुअरी और अप्रैल महीनों में नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक होगा। फैशन या रिटेल सेक्टर वालों को भी कामयाबी मिलेगी। ट्रांसफर होने की संभावना है। पैसों के मामले में सुधार होगा और बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी। आप नया घर या परिवार में किसी के लिए नयी गाड़ी खरीदने का सोच सकते हैं। रोमांस रोमांचित करने वाला होगा। लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्रेमी युगल अप्रैल से जून के बीच विवाहबद्ध हो सकते हैं। सिंगल्स की भी लव लाइफ उनको काफी उत्साहित करेगी। हेल्थ की समस्याओं को ना टालें; अगस्त और अक्टूबर के महीने परेशानी दे सकते हैं। नया फिटनेस प्लान काम करेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े पुराने झगड़े ख़त्म होकर नवंबर तक फैसला आपके हित में हो सकता है।