रंगो से लाये अपने जीवन में बदलाव
अक्सर आपने देखा होगा की चित्रकार देवी देवताओं का चित्र बनाते समय उनके चेहरे पर एक अलग प्रकार का तेज डालते हैं. यह सिर्फ चित्रकार की सोच नहीं होती है बल्कि इस संसार में सभी के आभामंडल पर अलग-अलग प्रकार का तेज होता हैं. वैज्ञानिकों की खोज के अनुसार आभामंडल के तेज को किरलियन फोटोग्राफी के द्वारा देख सकते हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे शरीर में भी अलग-अलग प्रकार के रंग होते हैं. इसके साथ ही हमारे शरीर पर भोजन, कपड़े, सूर्य और घर आदि के रंगों का भी असर होता है. इसीलिए आज के समय में कलर थेरेपी इलाज का एक बहुत ही कारगर तरीका बन चुकी है.