प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है. दुनिया में सभी को कभी ना कभी किसी से प्यार जरूर होता है. दिल का मामला बहुत ही नाजुक होता है. अगर किसी व्यक्ति को प्यार हो जाये तो उसे दुनिया की हर चीज खूबसूरत दिखाई देती है. प्यार होने पर थोड़ी सी चोट लगने पर दिल टूट जाता है और प्रेमी जोड़ों के बीच का प्यार खत्म हो जाता है. वैसे तो दिल टूटने का दोष किसी को भी नहीं दिया जा सकता है, पर हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार दिल टूटने का कारण आप की हस्त रेखाएं होती हैं. जीवन में हस्त रेखाएं प्रेम को बढ़ावा देती हैं. अगर दिल टूटने का कारण हस्त रेखाएं होती हैं, तो दिल को जोड़ने का तरीका भी हस्तरेखाएं ही बताती हैं.
युगों युगों से कितने ही प्रेमी आए और चले गए, पर प्रेम कभी भी खत्म नहीं होता है. सभी प्रेमी युगल अपने प्यार की खातिर एक दूसरे पर सब कुछ लुटा देने को तैयार रहते हैं, पर किस्मत कभी-कभी ऐसा खेल खेलती है कि प्रेमी एक दूसरे से अलग हो जाते हैं. सामुद्रिक ज्योतिष के अनुसार हमारी हाथों में कुछ ऐसी रेखाएं मौजूद होती हैं जो किसी प्रेमी जोड़े को जीवन भर का साथ देती हैं तो किसी को जीवन भर की जुदाई का गम सहना पड़ता है.
अगर आपकी हाथों की रेखाओं में शुक्र पर्वत अधिक उभार लिए हुए हैं और उस पर तिल का निशान या द्वीप भी मौजूद है तो आपके के बीच में पारिवारिक मान्यताएं और अन्य कुछ चीजें बाधक बन सकती हैं. जिससे प्रेमी युगल के मिलन में रुकावट आ सकती है. अगर आपकी हथेली में हृदय रेखा पर द्वीप का निशान मौजूद है या जीवन रेखा को कई मोटी रेखाएं काट रही हैं, इसके अलावा चंद्र पर्वत अत्यधिक विकसित है तो आपकी शादी आपके प्रेमी से नहीं हो पाएगी. यह रेखा इस बात की तरफ इशारा करती है कि आपको आपका मनपसंद जीवनसाथी नहीं मिल पाएगा. हाथों पर दिखने वाली काली और सख्त लकीरें भी प्रेमी प्रेमिका के विरह का कारण बनती हैं. ऐसी रेखाएं होने पर प्रेमी युगल के बीच में विचारों का सामंजस्य नहीं बैठता है. जिसकी वजह से वह एक दूसरे से अलग हो जाते हैं.
यदि आपके हाथ में गुरु की उंगली छोटी है या मस्तिष्क रेखा का अंत चंद्र पर्वत पर हो रहा है अथवा भाग्य रेखा एवं हृदय रेखा मोटी है तो आपके परिवार के लोग आपके बीच में गलतफहमियां पैदा कर सकते हैं. जिससे आपका संबंध आपके प्रेमी से टूट सकता है. अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपका प्रेमी आपसे जुदा होने वाला है तो अपनी हथेली में देखें कि मंगल पर्वत और बुद्ध के स्थान पर रेखाओं का जाल तो नहीं फैला हुआ है. इसके अलावा भाग्यरेखा टूटने या मोटी, पतली होने के कारण भी प्रेमी युगल को जुदाई सहनी पड़ती है. अगर आपके हाथों की रेखाएं इन स्थितियों में है तो आप कभी भी एक दूसरे से नहीं मिल पाएंगे.
हस्तरेखा ज्योतिष में जब हथेली पर ऐसी रेखाएं दिखाई देती है तो प्यार में बिखराव का अंदाजा लगाया जाता है. यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं की रेखाओं के कारण प्रेमियों को जुदाई का गम सहना पड़े. क्योंकि अगर कोई बीमारी है तो उसका इलाज भी मौजूद है. अगर आपके रिश्ते में दूरियां आ रही हैं या आपका प्रेमी आप से दूर जा रहा है तो किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य से संपर्क करें. अगर आप अपने प्रेम को बरकरार रखना चाहते हैं तो सच्चे मन से मां पार्वती और भगवान शंकर की सुबह शाम आराधना करें और उनके सामने दीपक जलाएं. भगवान शंकर और पार्वती के आशीर्वाद से आपके प्रेम के बीच में आ रही सभी बाधाएं और मुश्किलें दूर हो जाएँगी और इनकी आराधना करने से आपके बीच में शिव-पार्वती जैसा अटूट प्रेम रहेगा.