अगर किसी व्यक्ति के घर में वास्तु दोष हो तो इससे उसके जीवन में बहुत सारी बाधाएं आ सकती हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाने से वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण भी संतुलन में रहता है. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई पेड़ों का उल्लेख किया गया है जो धार्मिक दृष्टि के साथ- साथ वास्तु दोष निवारण में भी सहायक होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में लगाने से आपके घर का वास्तु दोष दूर हो जाएगा और आपके घर में खुशियां आएंगी.
1- अशोक के पेड़ को वास्तु शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसा माना जाता है कि अशोक का पेड़ घर में लगाने से घर का अशुभ दोष दूर हो जाता है. अगर आप अपने घर के वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं तो अपने घर में अशोक का पौधा जरूर लगाएं.
2- केले का पेड़ घर में लगाना बहुत शुभ होता है. इसे अपने घर के ईशान कोण में लगाएं. केले का पेड़ बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधि होता है. अगर आप अपने घर में केले का पेड़ लगा रहे हैं तो इसके नजदीक तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. ऐसा करने से आपके घर में बरकत आएगी.
3- अश्वगंधा का पौधा अपने आप उगता है. वास्तु शास्त्र में इस पौधे को बहुत महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है. यह पौधा वास्तु दोष दूर करने में सहायक होता है.
4- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नारियल का पेड़ लगाना शुभ होता है. जिस घर में नारियल का पेड़ लगा होता है वहां पर रहने वाले लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
5- तुलसी का पौधा लक्ष्मी माता का स्वरूप होता है. इस पौधे को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सभी घरों में तुलसी के पौधे की सुबह शाम पूजा-अर्चना की जाती है. घर में तुलसी का पौधा रखने से घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं होता है. इसके अलावा घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर का वातावरण पवित्र और शुद्ध रहता है.
6- घर की पूर्व दिशा में बरगद का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु की दृष्टि में बरगद का पेड़ बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसे कभी भी अपने घर की पश्चिमी दिशा में ना लगाएं.
7- अगर आप अपने घर के वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं तो अपने घर में आंवले का पेड़ जरूर लगाएं. इसे हमेशा अपने घर की पूर्वी और उत्तरी दिशा में लगाएं. रोजाना आंवले के पेड़ की पूजा करना अच्छा होता है. शास्त्र के अनुसार आंवले के पेड़ को लगाकर उसका पूजन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
8- अपने घर के वायव्य कोण में नीम का पेड़ लगाना शुभ और फलदाई होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार नीम का पौधा लगाने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
9- बिल्वपत्र को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है. भगवान शिव को बेलपत्र बहुत पसंद होते हैं. घर में बेलपत्र का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. घर में बिल्वपत्र का पौधा लगाकर रोजाना इसकी पूजा करें और इसके पत्ते को शिवलिंग पर अर्पित करें.
10- वास्तु शास्त्र के अनुसार शतावर का पौधा बहुत शुभ होता है. इसे हमेशा अपने घर में इस प्रकार लगाएं कि इसकी बेल ऊपर की ओर बढ़ती जाए. इसे घर में लगाने से घर में मौजूद वास्तुदोष पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं और आपके घर में खुशहाली आती है.